ट्रेनों में मानव तस्करी व राह भटक कर आए बच्चों की रोकथाम को लेकर दादरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने जन जागरूकता अभियान चलाया। यात्रियों को एकत्र कर सावधान रहने की नसीहत दी। हेल्पलाइन नंबरों के प्रति भी जागरूक किया। स्टेशन अधीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि मानव तस्करी वालों से सावधान रहना होगा। ट्रेनों में संदिग्ध स्थिति में बच्चों के पाए जाने पर जांच पड़ताल करनी चाहिए। ऐसी हालत में हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें।
स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तथा ऑन ड्यूटी रेल कर्मचारी को सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए