IND vs ENG: भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शानदार वापसी की। ग्रोइन की चोट के कारण वह चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में उनकी वापसी हुई। उनसे इस मैच में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। आकाश ने विकेट लेकर अपनी वापसी को यादगार बनाया, लेकिन एक गलती ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई।
इसके बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू की। उनके सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों पर आक्रामक हमला बोला। दोनों ने केवल 12.5 ओवर में 92 रन की साझेदारी कर डाली। इस दौरान आकाश दीप की गेंदबाजी की भी जमकर धुनाई हुई। खासकर डकेट ने आकाश के खिलाफ रिवर्स स्कूप और रैंप शॉट से लगातार दो छक्के जड़े। डकेट ने आकाश को चुनौती भी दी कि वह उन्हें आउट नहीं कर पाएंगे। हालांकि, आकाश ने हार नहीं मानी और आखिरकार डकेट को रैंप शॉट की कोशिश में कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।
इस विकेट ने भारत को बड़ी राहत दी। लेकिन विकेट की खुशी में आकाश ने एक गलती कर दी। जश्न मनाते हुए वह डकेट के पास पहुंचे और उनके कंधे पर हाथ रखकर हंसी-मजाक में कुछ कहने लगे। डकेट ने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप पवेलियन लौट गए। आकाश ने डकेट से क्या कहा, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने डकेट की चुनौती का जवाब दिया होगा। यह हरकत आकाश के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। क्रिकेट के नियमों के अनुसार, कोई गेंदबाज बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके पास जाकर जश्न नहीं मना सकता और न ही उससे शारीरिक संपर्क कर सकता है।
ऐसा करना खेल भावना के खिलाफ माना जाता है और इसके लिए सजा का प्रावधान है। अब सभी की नजरें अंपायर और मैच रेफरी पर हैं कि क्या वे आकाश के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे। यह घटना आकाश के लिए सबक हो सकती है कि मैदान पर जज्बात को काबू में रखना कितना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:- सरफराज खान की चमकी किस्मत, IND vs ENG सीरीज के दौरान मिला बड़ा मौका.