जिले के चारों ब्लॉक के जर्जर भवनों का पांच अगस्त तक सत्यापन होगा। शुक्रवार को बैठक में डीएम मेधा रुपम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार को दिए कि किसी भी स्कूल के जर्जर भवन में में एक भी बच्चा नहीं बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में आ रहे जर्जर भवनों को तत्काल गिराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को बेहतर सुविधाएं मिलें। डीएम ने जल्द से जल्द नीलाम हो चुके भवनों को गिरवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में चारों ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।