• Fri. Aug 8th, 2025

OpenAI ने लॉन्च किया पहले से भी पावरफुल GPT-5

ओपनएआई ने अपना नया एआई मॉडल जीपीटी-5 लॉन्च कर दिया है जो पुराने सभी मॉडलों को बदलेगा। यह एडवांस इंटेलिजेंस के साथ आया है और सभी एआई क्षमताओं को एक सिंगल इंटरफेस में इंटीग्रेट करता है। जीपीटी-5 में रीजनिंग ऑटोमैटिक है और यह एक यूनिफाइड सिस्टम है जो स्मार्ट और एफिशिएंट है। सीईओ सैम ऑल्टमैन के अनुसार जीपीटी-5 के पास पीएचडी स्तर का ज्ञान है।

लंबे इंतजार के बाद OpenAI ने अपना लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-5 यानी ChatGPT 5 को लॉन्च कर दिया है। यह एआई मॉडल कंपनी के सभी पुराने एआई मॉडल को रिप्लेस करेगा, जो एडवांस इंजेलिजेंस के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसके साथ ही यह ओपनएआई के O-सीरीज मॉडल जिसे ChatGOT सीरीज भी कहा जाता है। उसे भी रिप्लेस करेगा।

OpenAI ने अपनी सभी एआई कैपेबिलिटीज को इंटीग्रेट करते हुए सिंगल इंटरफेस के साथ इसे पेश किया है। इससे पहले कंपनी के एआई मॉडल में रीजनिंग ऑन करने के लिए थिंक लॉन्गर टॉगल दिया गया था। लेकिन, GPT-5 में रीजनिंग को ऑटोमैटिक कर दिया गया है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *