मथुरा योद्धास और मुरादाबाद बुल्स ने चौथे दिन दर्ज की शानदार जीतPro Volleyball League: शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के चौथे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच मथुरा योद्धास और गोरखपुर जाएंट्स के बीच हुआ, जबकि दूसरा मुकाबला मुजफ्फरनगर लायंस और मुरादाबाद बुल्स के बीच खेला गया। दोनों ही मैचों में दर्शकों को शानदार और रोमांचक खेल देखने को मिला, जिसने सभी का मनोरंजन किया। रविवार की छुट्टी के चलते खेल परिसर में भारी संख्या में दर्शक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।
दिन के पहले मैच में मथुरा योद्धास ने गोरखपुर जाएंट्स को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। मथुरा योद्धास ने पहला सेट 21-18 से अपने नाम किया, लेकिन दूसरा सेट 16-21 से गंवा दिया। तीसरे और निर्णायक सेट में योद्धास ने शानदार वापसी करते हुए 21-17 से जीत दर्ज की और गोरखपुर जाएंट्स को मात दी। खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर और शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को उत्साहित रखा।
वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में मुरादाबाद बुल्स ने मुजफ्फरनगर लायंस को 2-1 से हराया। मुरादाबाद बुल्स ने पहला सेट 21-20 से और दूसरा सेट 21-18 से जीतकर अपनी पकड़ मजबूत की। हालांकि, तीसरे सेट में मुजफ्फरनगर लायंस ने 21-11 से बाजी मारी, लेकिन मुरादाबाद बुल्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कोर्ट पर दमदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक झूम उठे।
प्रो वॉलीबॉल लीग में खेले गए इन मुकाबलों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों का उत्साह इस लीग की लोकप्रियता को दर्शाता है। लीग के आगामी मुकाबलों में भी इसी तरह के रोमांचक प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।