• Mon. Aug 11th, 2025

Noida News: सीएम डैशबोर्ड पर शत-प्रतिशत प्रगति दर्ज करने के निर्देश, मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

सीएम डैशबोर्ड पर शत-प्रतिशत प्रगति दर्ज करने के निर्देश, मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठकसीएम डैशबोर्ड पर शत-प्रतिशत प्रगति दर्ज करने के निर्देश, मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
Noida News: जनपद में चल रहे विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति को सीएम डैशबोर्ड पर शत-प्रतिशत दर्ज करने के उद्देश्य से सोमवार को विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड और सीएमआईएस पोर्टल पर विभिन्न विभागों की प्रगति और स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

सीडीओ डॉ. द्विवेदी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की डैशबोर्ड रैंकिंग संतोषजनक नहीं है, वे तत्काल सुधार करें और सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की निगरानी शासन स्तर से होती है, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें और केवल सटीक व त्रुटिहीन डाटा ही अपलोड करें।

बैठक में राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, समाज कल्याण सहित सभी प्रमुख विभागों की प्रगति पर चर्चा हुई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि जनपद में चल रही सभी निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके।

बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा, खंड विकास अधिकारी जेवर अशोक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी तरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *