• Sun. Aug 17th, 2025

ग्रेटर नोएडा: मेट्रो कॉलेज में सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मेट्रो कॉलेज में सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनमेट्रो कॉलेज में सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा के मेट्रो कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च में मंगलवार को मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं personally मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

जिला युवा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यशाला में जिला उद्योग कार्यालय, बैंकिंग क्षेत्र­, जिला कृषि विभाग, नाबार्ड और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने युवाओं को CM युवा स्कीम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), प्रधानमंत्री औपचारिक सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (PMFME), बैंकिंग स्कीम, कृषि विभाग और नाबार्ड की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में 100 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की निदेशक डॉ. कनक लता, प्रधानाध्यापक डॉ. प्रवीण गौर, जिला युवा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर श्रीवत्स कृष्णा, नाबार्ड की सहायक महाप्रबंधक अलका कुमारी, जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे और लीड बैंक मैनेजर राजेश कटारिया की उपस्थिति में हुआ। आयोजन में डॉ. सपना आर्य और वेदिका फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान और नशा मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को mybharat.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कर विभिन्न युवा कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया गया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *