• Sun. Aug 17th, 2025

स्वतंत्रता दिवस 2025: दिल्ली-एनसीआर में कई मार्ग बंद, जानें कहाँ होगा डायवर्जन

Report By: ICN Network

15 अगस्त 2025 को राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। कई मार्ग 14 अगस्त की रात से ही बंद कर दिए जाएंगे, जबकि कुछ रास्तों पर 15 अगस्त की सुबह छह बजे से डायवर्जन लागू होगा। दिल्ली में नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड और निषाद राज मार्ग सहित कई महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा आईएसबीटी से राजघाट, वजीराबाद से आईटीओ, बाहरी रिंग रोड और निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी तक महात्मा गांधी मार्ग पर भी वाहन चालकों को रुकावटों का सामना करना पड़ेगा।

छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते हकीकत नगर नाला रोड, किंग्सवे कैंप चौक, भामा शाह चौक, मॉडल टाउन-2 और 3, नानक प्याऊ गुरुद्वारा, स्टेडियम रोड और जीटीके रोड टी-पॉइंट पर भी मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। एनसीआर के शहरों में भी विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। फरीदाबाद में 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक दिल्ली की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, जिसमें बदरपुर बॉर्डर, प्रह्लादपुर, सूरजकुंड गोलचक्कर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और अन्य मार्ग शामिल हैं। गुरुग्राम में 14 अगस्त की शाम 5 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली की ओर जाने वाले मार्गों पर प्रतिबंध रहेगा और वाहन चालकों को केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे उन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते भेजा जाएगा। इसी तरह, गाजियाबाद से एनएच-9, डाबर तिराहा, मोहननगर, भोपुरा और लोनी बॉर्डर से दिल्ली में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि 15 अगस्त की सुबह प्रभावित इलाकों में यात्रा से बचें और आवश्यक होने पर सार्वजनिक परिवहन या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *