• Sun. Aug 17th, 2025

Aryan Khan की पहली वेब सीरीज ‘Ba**ds of Bollywood’ का फर्स्ट लुक जारी, 20 अगस्त को आएगा टीजर

20 अगस्त को आएगा टीजर20 अगस्त को आएगा टीजर
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘Ba**ds of Bollywood’ का फर्स्ट लुक 17 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया। इस सीरीज का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होगा, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है।

नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सीरीज में आर्यन खान न सिर्फ डायरेक्टर हैं, बल्कि उन्होंने इसे बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा और क्रिएट भी किया है। शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “आप ने मांगा और नेटफ्लिक्स ने पूरा कर दिया….ये थोड़ा ज़्यादा हो गया नही? पर आदत डाल लो…..क्योंकि…. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीव्यू 20 अगस्त को आएगा।”

पहली झलक में बॉलीवुड का अनोखा अंदाज

सीरीज का फर्स्ट लुक 1 मिनट 37 सेकंड का है, जो शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के मशहूर डायलॉग “एक लड़की थी दीवानी सी” से शुरू होता है। यह रोमांटिक माहौल जल्द ही एक तीखे और मजेदार ट्विस्ट के साथ बदल जाता है। आर्यन खुद स्क्रीन पर नजर आते हैं और कहते हैं, “बॉलीवुड – जिसे आपने सालों से प्यार भी किया और वार भी किया, मैं भी वही करूंगा, बहुत सारा प्यार… और थोड़ा सा वार।” यह सीरीज बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को हास्य, ड्रामा और व्यंग्य के साथ पेश करने का वादा करती है।

शानदार स्टारकास्ट और कैमियो

सीरीज में लक्ष्य लालवानी और साहेर बंबा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि मोना सिंह, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, राघव जुएल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसके अलावा, शाहरुख खान, बॉबी देओल, रणबीर कपूर, सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों के कैमियो की चर्चा है। शाहरुख ने ‘एक्स’ पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए पुष्टि की, “इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने आर्यन की सीरीज में हिस्सा लिया है। मैं तो हूं ही… हक से!”

क्या है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी?

यह सीरीज एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर और उसके दोस्तों की कहानी है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक और अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं। यह शो पुराने बॉलीवुड के रोमांस को आज के नए कहानीकार के दृष्टिकोण के साथ जोड़ता है, जिसमें हास्य, ड्रामा और ग्लैमर का तड़का है।फैंस का उत्साह और शाहरुख की तारीफ

शाहरुख ने अपने बेटे के काम की तारीफ करते हुए कहा, “यह बहुत अच्छा है। आप सब देखें और फैसला करें… लेकिन यह बहुत मनोरंजक, मजेदार और भावनात्मक है।” फैंस ने भी सोशल मीडिया पर जमकर उत्साह दिखाया। एक यूजर ने लिखा, “वाह, यह ब्लॉकबस्टर लग रहा है! आर्यन खान द डायरेक्टर का जन्म हो गया!”
कब और कहां देखें?

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू 20 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा, जबकि पूरी सीरीज जून 2025 में स्ट्रीम होने की उम्मीद है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *