प्रो वॉलीबॉल लीग : गोरखपुर जाएंट्स ने 3-2 से जीता एलिमिनेटर मैच,नोएडा थंडर्स का सफ़र हुआ ख़त्म
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग में सोमवार को प्लेऑफ़ मुकाबले का एलिमिनेटर मैच खेला गया। लीग मैचों में तीसरे स्थान पर रही गोरखपुर जाएंट्स और चौथे स्थान पर रही नोएडा थंडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया।
नोएडा थंडर्स के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच के पहले दो सेट 25-17 और 25-19 से अपने नाम किए,वहीं गोरखपुर जाएंट्स ने पलटवार करते हुए तीसरा और चौथा सेट 29-27 और 25-11 से अपने नाम किया और मैच में बराबरी पर पहुँच गया । पाँचवे और निर्णायक सेट में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला जिसमें गोरखपुर जाएंट्स ने सेट 15-10 से अपने नाम किया और नोएडा थंडर्स को 3-2 से पराजित किया और मंगलवार को होने वाले दूसरे क़्वालिफायर मैच में अपनी जगह बनाई वहीं हार के साथ ही नोएडा थंडर्स का सफ़र लीग में ख़त्म हुआ। मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब गोरखपुर जाएंट्स के विक्रम को मिला वहीं ब्लॉकर ऑफ़ द मैच का ख़िताब के नोएडा थंडर्स के नंद गोपाल के नाम रहा।
प्रो वॉलीबॉल लीग को देखने के लिए काफ़ी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहे और खिलाड़ियों के हर शॉट पर तालियाँ बजाते नज़र आए,वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैच के दौरान वैलिएंट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विपुल नारिगारा और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेता खेल परिसर में मौजूद रहे,राकेश टिकैत ने वॉलीबॉल लीग के फाउंडर कुलवंत बलियान के प्रयास की सराहना की,उन्होंने कहा की इस तरह की लीग छोटे छोटे शहर के बच्चों के लिए बहुत अच्छा मंच प्रदान करती जिससे वह अपने खेल का प्रदर्शन अंतराष्ट्रीय स्तर तक ले जा सकते हैं।
19 अगस्त मथुरा योद्धास और गोरखपुर जाएंट्स के बीच लीग दूसरा क़्वालिफ़ायर मैच 3.30 बजे से खेला जायेगा।