Report By: ICN Network
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर Chi-5 में पिछले एक दशक से ठप पड़े सैंपदा लिविया हाउसिंग प्रोजेक्ट में अब नई जान फूंकी गई है। ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी होमबायर्स की संस्था एसएलबी वेलफेयर एसोसिएशन को सौंपने की मंजूरी दे दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, GNIDA ने प्रोजेक्ट का मैप रिन्यू करने के साथ ही मॉरगेज की अनुमति भी प्रदान की है। यह फैसला यूपी सरकार की दिसंबर 2023 में लागू की गई लिगेसी स्टॉल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पॉलिसी के अंतर्गत लिया गया है। इस कदम से खरीदारों को बैंक से लोन की सुविधा मिल सकेगी और प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का रास्ता साफ होगा।
अब उम्मीद है कि लंबे इंतजार के बाद बायर्स को जल्द ही उनके सपनों का घर मिलेगा।