प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले महीने की शुरूआत में एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसमें तेजी लाने के लिए बुधवार को जहां प्री-बिड बैठक प्राधिकरण में इच्छुक एजेंसी के साथ रखी गई है। वहीं, 25 अगस्त तक आवेदन लेकर 27 अगस्त को तकनीकी बिड खुलेगी। तकनीकी आकलन और प्रजेंटेशन के आधार पर ही एजेंसी का चयन प्राधिकरण करेगा। प्राधिकरण की योजना यह है कि एक एजेंसी या एनजीओ को एक ही डॉग शेल्टर होम का संचालन करने के लिए दिया जाए। इसे एजेंसी के चयन की प्रक्रिया में ही शर्त केे रूप में शामिल कर दिया गया है।
महाप्रबंधक स्वास्थ्य जीएम आरके भारती का कहना है कि पहले चरण में तीन डॉग शेल्टर होम बनाए जाने की योजना है। अगर, एजेंसी अच्छी मिलीं तो इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। अभी तीन लोकेशन के लिए ही एजेंसी का चयन प्राधिकरण करेगा। एजेंसी को सात साल के लिए संचालन की जिम्मेदारी मिलेगी। संतुष्टिजनक तरीके से संचालन पर तीन साल और जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकेगी। शेल्टर में खाना, पानी के अलावा इलाज की सुविधा दी जाएगी।