• Tue. Oct 14th, 2025

ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण क्षेत्र में तीन डॉग शेल्टर होम बनाए जाने के लिए जगह तय

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ग्रेनो प्राधिकरण ने तीन डॉग शेल्टर होम बनाने के लिए जगह फाइनल कर ली है। अगले महीने संचालन के लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया जाएगा। इन शेल्टर होम को पौवारी, जलपुरा और चूहरपुर में बनाया जाना है। यहां लावारिस कुत्तों को जहां आशियाना मिलेगा। वहीं, उनके इलाज और खाने-पीने का इंतजाम भी रहेगा। देखभाल ठीक से हाे। इसके लिए अनुभवी एनजीओ और पशु कल्याण से जुड़े संगठनों को संचालन में प्राथमिकता प्राधिकरण देगा।
प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले महीने की शुरूआत में एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसमें तेजी लाने के लिए बुधवार को जहां प्री-बिड बैठक प्राधिकरण में इच्छुक एजेंसी के साथ रखी गई है। वहीं, 25 अगस्त तक आवेदन लेकर 27 अगस्त को तकनीकी बिड खुलेगी। तकनीकी आकलन और प्रजेंटेशन के आधार पर ही एजेंसी का चयन प्राधिकरण करेगा। प्राधिकरण की योजना यह है कि एक एजेंसी या एनजीओ को एक ही डॉग शेल्टर होम का संचालन करने के लिए दिया जाए। इसे एजेंसी के चयन की प्रक्रिया में ही शर्त केे रूप में शामिल कर दिया गया है।
महाप्रबंधक स्वास्थ्य जीएम आरके भारती का कहना है कि पहले चरण में तीन डॉग शेल्टर होम बनाए जाने की योजना है। अगर, एजेंसी अच्छी मिलीं तो इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। अभी तीन लोकेशन के लिए ही एजेंसी का चयन प्राधिकरण करेगा। एजेंसी को सात साल के लिए संचालन की जिम्मेदारी मिलेगी। संतुष्टिजनक तरीके से संचालन पर तीन साल और जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकेगी। शेल्टर में खाना, पानी के अलावा इलाज की सुविधा दी जाएगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *