राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूलों सहित 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया। डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। छात्रों को घर भेज दिया गया है।
राजधानी दिल्ली में बुधवार को फिर 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ताजा मामले में ईमेल के जरिए मिली इस धमकी से हड़कंप मच गया।
एहतियात के तौर पर आनन-फानन में सभी स्कूल परिसरों को खाली कराया गया। बम की धमकी की सूचना पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम, दिल्ली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। छात्र-छात्राओं को वापस घर भेजा गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खुद को ‘आतंकवादी 111’ बताने वाले ग्रुप ने डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय और अन्य स्कूलों को ईमेल भेजकर 25,000 डॉलर की मांग की। इसी समूह ने 18 अगस्त को भी कई स्कूलों को बम की धमकी भेजने के बाद कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में 5,000 डॉलर की मांग की थी।