जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा व्यक्ति
दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच लखनऊ में CM Yogi Adityanath के जनता दरबार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद का एक 65 वर्षीय व्यक्ति, सतबीर गुर्जर, जहर खाकर जनता दरबार में पहुंच गया। सतबीर लोनी के सिरौली गांव का निवासी है और बताया जा रहा है कि वह रिटायर्ड फौजी है।
सुरक्षा कर्मियों के अनुसार, जैसे ही जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को पता चला कि सतबीर ने जहर खाया है, वहां हड़कंप मच गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए सतबीर को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, सतबीर की हालत अब स्थिर है।
लखनऊ पुलिस ने इस घटना को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में बताया गया कि यह घटना सुबह करीब 8:50 बजे हुई। सतबीर गुर्जर (65) नामक व्यक्ति जनता दरबार में पहुंचा और उसने वहां मौजूद लोगों को बताया कि उसने जहर खा लिया है। इसके तुरंत बाद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, सतबीर ने यह खतरनाक कदम क्यों उठाया, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है।