• Sun. Aug 24th, 2025

राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, बताया कब लेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा ODI से रिटायरमेंट

राजीव शुक्ला का बड़ा बयानराजीव शुक्ला का बड़ा बयान
Rajeev Shukla On Virat And Rohit ODI Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक ही वो फैसला ले लिया, जिसकी उम्मीद किसी भी क्रिकेट फैन ने नहीं की थी. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के साथ ही रोहित और विराट ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद टीम इंडिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया. वहीं इसके पांच दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया.

राजीव शुक्ला का विराट-रोहित पर बड़ा बयान

यूपी टी20 लीग के यूट्यूब चैनल पर राजीव शुक्ला के साथ पॉडकास्ट शेयर किया गया है. इसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऐसा फेयरवेल मिलेगा, जैसा सचिन तेंदुलकर को मिला था. इस सवाल के जवाब में राजीव शुक्ला ने कहा कि वो रिटायर कब हुए हैं. ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी वनडे खेल रहे हैं’.

राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि ‘बीसीसीआई की एक पॉलिसी काफी क्लीयर है, हम किसी प्लेयर को नहीं कहते कि आप रिटायर हो जाओ, खिलाड़ी को खुद अपना निर्णय लेना होता है और जो भी वो फैसला लेते हैं, उसका हम सम्मान करते हैं’.

राजीव शुक्ला से कहा गया कि जब भी रोहित और विराट संन्यास लें, तब बीसीसीआई उन्हें एक अच्छा फेयरवेल दे. इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि ‘पुल आएगा, तभी तो बताएंगे न कि कैसे क्रॉस करना है. राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट काफी फिट हैं, रोहित बहुत अच्छा खेलते हैं, अभी से क्यों आप लोग फेयरवेल के लिए परेशान हो रहे हैं’. राजीव शुक्ला ने अपनी बात से साफ कर दिया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *