• Sun. Aug 24th, 2025

Rajasthan Flood: राजस्थान में भारी बारिश से पांच जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सेना ने संभाला मोर्चा

राजस्थान में भारी बारिश से पांच जिलों में बाढ़ जैसे हालातराजस्थान में भारी बारिश से पांच जिलों में बाढ़ जैसे हालात
Rajasthan Flood: राजस्थान में मानसून की मार ने कहर बरपा दिया है। प्रदेश के पांच जिलों सवाईमाधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, बारां और टोंक में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक जलमग्न हो गए हैं, तो कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कोटा और सवाईमाधोपुर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। हालात को काबू में लाने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा है।

सवाईमाधोपुर में 300 घरों में घुसा पानी, ट्रेनें प्रभावित

सवाईमाधोपुर जिले में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। करीब 300 घरों में पानी भर गया, रेलवे पटरियां डूब गईं, जिससे पांच ट्रेनें प्रभावित हुईं। सुरवाल बांध में एक नाव पलटने की घटना में नौ लोग पानी में डूब गए, हालांकि आपदा प्रबंधन दल ने सभी को सुरक्षित बचा लिया।

कोटा में सेना ने संभाला मोर्चा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पानी भराव

कोटा के दीगोद कस्बे में बाढ़ जैसे हालात के बाद सेना ने कमान संभाल ली है। हालात का जायजा लेने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर खुद सेना के ट्रक में सवार होकर पहुंचे।

कोटा से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी भारी पानी भर गया है, जिससे यातायात ठप हो गया।

24 घंटे में तीन मौतें, कार बहने से युवक की जान गई

सवाईमाधोपुर में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक लगातार बारिश होती रही। बेदल पुलिया पर तेज बहाव में एक कार बह गई, जिसमें सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान इंदौर निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है।

ग्रामीण इलाकों में टूटे संपर्क, ट्रैक्टर-ट्रक से निकाले गए लोग

कोटा के सुल्तानपुर में घरों में पानी घुसने के बाद प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कई कच्चे मकान ढह गए। बूंदी जिले के कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। ग्रामीण इलाकों में लोगों को ट्रैक्टर व ट्रकों की मदद से सुरक्षित निकाला गया।

जयपुर में स्कूल बस अंडरपास में फंसी, छात्र की मौत

राजधानी जयपुर में एक स्कूल बस अंडरपास में फंस गई, जिसे आपदा प्रबंधन टीम ने समय रहते बाहर निकाला। वहीं, चाकसू की ढूंढ नदी में बाइक सवार दंपति बह गए। पति को बचा लिया गया है, लेकिन पत्नी की तलाश अभी जारी है।

भीलवाड़ा में छात्र की डूबने से मौत

भीलवाड़ा के गोवटा बांध में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है, प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है।

स्थिति गंभीर बनी हुई है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *