बारिश से लोग को वाटर लॉगिंक और जाम जुझते नजर आएNoida: मॉनसून के सीजन में बादल खूब बरस रहे हैं। नोएडा एनसीआर शनिवार की शाम को पहले तक अंधेरा छाया फिर बिजली कडकने के साथ झमाझम बारिश हो रही है। बरसते पानी से नोएडा सराबोर हो रहा है जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन अपने वर्क प्लेस से घर लौत रहे लोगो को वाटर लॉगिंक और जाम के कारण भारी दिकक्तों का सामना पड़ा। वहीं दो पहिया वालों के लिए भी यह वाटर लॉगिंक परेशानी का सबब बनी।
नोएडा के सेक्टर 44 में हुई बारिश के बाद गलियां नदियों मे तब्दील हो गई, जिसके कारण लोगों घुटने से ज्यादा भरे पानी के बीच हो कर भारी मशक्कत के साथ आपने घरो की ओर जाना पडा, यह वाटर लॉगिंक सेक्टर-44, सैक्टर 19, डीएनडी ओवरलीफ, सैक्टर 34, सिटी सेंटर, सेंटर स्टेज मॉल के पास, सेक्टर-27 में हुई।
नोएडा, में बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है. लेकिन यह बारिश शाम को दफ्तर से घर लौट रहे लोगों के लिए आफत लेकर आई. जगह-जगह जलभराव के चलते जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. नोएडा के चिल्ला बॉर्डर से डीएनडी, फिल्म सिटी, महामाया और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर लम्बा जाम लग गया. लोग सड़क पर ट्रैफिक जाम के चलते अपने वाहनों में रेगते नजर आए. महज चंद मिनटों के सफर में इस वक्त् घंटों लग रहे हैं.
मौसम विभाग ने बारिश का अर्ल्ट जारी करते हुए कहा है कि बारिश का सिलसिला अगले कुछ घंटों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है. विभाग के मुताबिक एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान सड़क पार करने और वाहनों को चलाने में सावधानी बरती जाएण् खासकर जलभराव वाली जगहों पर फिसलन और जाम की संभावना अधिक है.