लखनऊ में साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस मुख्यालय और साइबर थानों के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा। डीजीपी ने हर जिले में एएसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी और सीओ को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाने का निर्देश दिया है। साइबर थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचना का नियमित पर्यवेक्षण होगा और मासिक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यालय व साइबर थानों के बीच समन्वय बढ़ाए जाने के साथ ही विवेचनों का पर्यवेक्षण भी बढ़ाया जाएगा। डीजीपी राजीव कृष्ण ने हर जिले में एएसपी स्तर के अधिकारी को साइबर क्राइम का नाेडल अधिकारी बनाए जाने के साथ ही सीओ का साइबर थाने का पर्यवेक्षण अधिकारी बनाए जाने का निर्देश दिया है।
कहा है कि सीओ साइबर थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना का नियमित पर्यवेक्षण करें आैर हर जिले से इन अपराधों में होने वाली कार्रवाई मासिक रिपोर्ट साइबर क्राइम मुख्यालय को भेजी जाए।
डीजीपी ने कहा कि एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर व आइजी/डीआइजी रेंज इसे सुनिश्चित कराएं। साइबर अपराध पर अंकुश प्राथमिकता में शामिल है। नोडल अधिकारी साइबर क्राइम मुख्यालय के नियमित संपर्क में रहेंंगे। जिले की साइबर सेल नोडल अधिकारी के अधीन होगी।