• Fri. Sep 19th, 2025

क्या Shah Rukh Khan पहुंचेंगे रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी में? सगाई के न्योते को लेकर किया खुलासा

रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की शादी में आएंगे शाहरुख खान?रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की शादी में आएंगे शाहरुख खान?
भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिंकू और प्रिया हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसके साथ ही रिंकू को 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है। उनकी सगाई समारोह में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। अब रिंकू ने यह भी बताया कि उन्होंने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी सगाई में आमंत्रित किया था, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के कारण Shah Rukh Khan नहीं आ सके।

न्यूज 24 से बातचीत में रिंकू ने कहा, “मैंने सगाई से पहले शाहरुख खान सर से बात की थी और उन्हें न्योता भी दिया था। लेकिन वह उस समय शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए नहीं आ पाए। हमारे सीईओ वेंकी मैसूर समारोह में मौजूद थे।”

क्या शाहरुख खान आएंगे रिंकू की शादी में?

रिंकू ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान को अपनी शादी में भी आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, “मैंने शाहरुख सर को शादी के लिए भी बुलाया है। अब देखना है कि वह आ पाते हैं या नहीं।” गौरतलब है कि रिंकू सिंह आईपीएल में शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।

रिंकू सिंह की शादी कब होगी?

जब रिंकू से उनकी शादी की तारीख के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया, “हमें उम्मीद है कि यह शादी इसी साल होगी। घरेलू क्रिकेट सीजन जल्द शुरू होने वाला है। परिवार वालों ने नवंबर 2025 में शादी की तारीख तय की है, लेकिन मैं अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। देखते हैं क्या होता है।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *