• Sat. Aug 30th, 2025

गुरुग्राम: बाजार और सड़कों से उठाया कचरा

गुरुग्राम। हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे शहर स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को टीमें चारों जोन में सक्रिय रहीं। संयुक्त आयुक्तों के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाकर मुख्य सड़कों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।

जोन-1 में संयुक्त आयुक्त डाॅ. नरेश कुमार की अगुवाई में स्वच्छता कर्मियों ने हीरो होंडा चौक से बख्तावर चौक तक सफाई कार्य किया। जोन-2 में संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार के नेतृत्व में सफाई टीमों ने श्याम बाबा चौक, धनकोट से शोभा सिटी तक सडक़ की सफाई की।

जोन-3 में संयुक्त आयुक्त डाॅ. जयवीर यादव की मौजूदगी में ओल्ड रेलवे रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जोन-4 में संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक के नेतृत्व में सिग्नेचर टावर चौक से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक सडक़ सफाई की गई। साथ ही सेक्टर-27 सामुदायिक केंद्र के अंदर-बाहर की सफाई भी सुनिश्चित की गई।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि यह विशेष शहर स्वच्छता अभियान रविवार को निगम कार्यालयों व मार्केट क्षेत्रों से शुरू किया गया था, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *