• Sat. Aug 30th, 2025

दिल्ली : रेहड़ी-पटरी वालों के लिए स्ट्रीट साथी एप लॉन्च

दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए NASVI ने स्ट्रीट साथी एप लॉन्च किया है। यह ऐप ऋण और बीमा सुविधा प्रदान करेगा। नासवी ने एमसीडी सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है ताकि वेंडर्स के अधिकारों की रक्षा हो सके। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बेदखल करने से पहले 30 दिन का नोटिस अनिवार्य है और स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए एफएसएसएआई लाइसेंस अनिवार्य है।

राष्ट्रीय राजधानी के रेहड़ी-पटरी वालों (स्ट्रीट वेंडर्स) की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भारतीय राष्ट्रीय रेहड़ी-पटरी विक्रेता संघ (NASVI) ने ‘स्ट्रीट साथी एप’ की शुरुआत की है, इसके माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण सुविधा के साथ-साथ एक लाख रुपये तक की आकस्मिक बीमा पॉलिसी का लाभ भी दिया जाएगा।
पश्चिम, दक्षिण और रोहिणी क्षेत्रों के वेंडर्स को इसका विशेष लाभ मिलेगा। एप का शुभारंभ सोमवार को दिल्ली में आयोजित नासावी की संवादात्मक बैठक में किया गया।बैठक में प्रतिभाग कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को उनका हक दिलाने और किसी भी कार्रवाई से बचाने के लिए नासवी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान किया है।कहा गया कि यह भागीदारी न सिर्फ उनकी स्थिति को औपचारिक दर्जा दिलाने में मदद करेगी, बल्कि नीतिगत मामलों में उनकी मजबूत आवाज भी बनेगी।

बैठक में वेंडर्स के अधिकारों और आजीविका की रक्षा के लिए मौजूदा कानूनों के सही क्रियान्वयन पर सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लिया गया।नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक अरबिंद सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दो महीनों में छह जोन में एमसीडी और टाउन वेंडिंग कमेटियों (टीवीसी) के सहयोग से इस काम को निर्धारित संस्था ‘निदान’ यह सर्वेक्षण करेगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *