Report By: ICN Network
दिल्ली नगर निगम (MCD) अब राजधानी में आवारा कुत्तों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए डॉग लवर्स की मदद लेगी। निगम उन लोगों को आमंत्रित करने जा रहा है, जो अपने क्षेत्र में कुत्तों को सुरक्षित जगह पर भोजन कराने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।
MCD का कहना है कि अगर डॉग लवर्स निगम को ऐसी जगह उपलब्ध कराते हैं, तो वहां बाकायदा फीडिंग ज़ोन बनाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य है कि आवारा कुत्तों को व्यवस्थित ढंग से खाना मिले और आम लोगों को भी किसी तरह की परेशानी न हो।
इसके लिए निगम जल्द ही एक आधिकारिक अपील जारी करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पशुप्रेमी इसमें भागीदारी कर सकें।