13वीं मंजिल से मां-बेटे ने लगाई छलांग
ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में मां और बेटे ने 13वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेटा मानसिक रूप से परेशान था और लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था। नोट में दुनिया से जाने की बात लिखी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुसाइड नोट की गहनता से जांच की जा रही है। इसमें बेटे ने मानसिक परेशानी का जिक्र करते हुए यह कदम उठाने की वजह बताई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मां ने स्वेच्छा से छलांग लगाई या बेटे के दबाव में आकर यह कदम उठाया। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।
घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोग दहशत और सदमे में हैं। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार पिछले कुछ समय से अकेला रह रहा था और अक्सर बेटे को तनावग्रस्त देखा जाता था। हालांकि, किसी को अंदेशा नहीं था कि हालात इतने बिगड़ जाएंगे। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और दोनों की पृष्ठभूमि खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।