सेक्टर 41 स्थित थाना 49 के पास बिना किसी सूचना के प्राधिकरण ने रोड पर खुदाई शुरू कर दी जिससे आम लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है की अचानक से प्राधिकरण की टीम मैन रोड पर गड्ढे करने लगी | वहा मौके पर मौजूद लोगो ने जब प्राधिकरण टीम से सवाल किया की बिना सूचना के आप ये कार्य कैसे कर रहे है तो उन्होंने सेक्टरवासियो को धमकी देने लगे.
सेक्टर 41 के जे ब्लॉक के सामने की मामला बताया जा रहा है . सेक्टरवासियो मे इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है और काफी परेशानीयो का भी सामना करना पड़ रहा है.