• Mon. Oct 13th, 2025

मंगलायतन विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस

मंगलायतन विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवसमंगलायतन विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस
मंगलायतन विश्वविद्यालय में कृषि विभाग और नेचर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर के गोदावरी ब्लाक में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. प्रमोद कुमार रहे, जबकि संयोजक डा. कविता शर्मा, समन्वयक डा. रवि शेखर, डा. हिबाह इस्लाही और डा. कृष्ण कुमार पटेल ने आयोजन को सफल बनाया।

डीन अकादमिक प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत की सुरक्षा को हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया। उन्होंने युवाओं से प्रकृति के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विचारोत्तेजक चर्चाएं और संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिसमें वक्ताओं ने ओजोन परत की रक्षा और सतत विकास के लिए पर्यावरण मित्रवत जीवनशैली अपनाने पर बल दिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रकृति संवर्धन का संकल्प लिया।

कृषि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन अतिथियों ने किया। इस दौरान प्रो. वेद रतन, डा. संजय कुमार, डा. विपिन कुमार, डा. रोशन लाल, डा. आकांक्षा सिंह, पवन कुमार, डा. प्रत्यक्ष पांडेय, डा. मयंक और डा. अनुराधा यादव ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान चैलेंज का आयोजन हुआ। इसमें प्रथम विजेता कनिका गुप्ता, द्वितीय विजेता संजना ठेनुआ और तृतीय विजेता मुस्कान राघव रहीं। विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषा शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डा. प्रभात बंसल, डा. हिबा इस्लाही, डा. नीलम सिंह, डा. सौरभ गुप्ता, डा. मनीष राव, श्रेष्ठ उपाध्याय और डा. आशीष कुमार भी मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *