• Fri. Oct 24th, 2025
Uttrakhand CM Pushkar Singh DhamiUttrakhand CM Pushkar Singh Dhami
Haldwani News: हल्द्वानी के सर्किट हाउस में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक आपदा से हुए व्यापक नुकसान की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, नैनीताल की डीएम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। CM धामी ने बिजली, पानी, फसलों की बर्बादी और सड़कों की बदहाल स्थिति पर गहन मंथन किया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आना होगा।

आपदा से निपटने की ठोस रणनीति

CM धामी ने स्पष्ट किया कि आपदा प्रभावितों की मदद सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ हर कदम पर है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राहत और पुनर्वास कार्यों को तेजी से अमल में लाया जाए, ताकि प्रभावितों के जख्मों पर जल्द मरहम लग सके।

कांग्रेस पर तीखा प्रहार

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM धामी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हार का ठीकरा फोड़ने की कांग्रेस की पुरानी आदत है, जो कभी प्रशासन तो कभी चुनाव आयोग को निशाना बनाती है। कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए धामी ने कहा कि देश की जनता ने डबल इंजन की सरकार को बार-बार चुना है, जो बीजेपी पर उनके अटूट भरोसे का सबूत है।

उत्तराखंड में आपदा की मार

गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है। चमोली के नंदानगर क्षेत्र में बाढ़ ने कुंतरी लगा फाली गांव को तहस-नहस कर दिया, जहां पांच लोगों की जान चली गई। देहरादून में बादल फटने से भी कई लोगों की मौत हुई और भारी नुकसान हुआ। सड़कें अवरुद्ध, फसलें तबाह और कई परिवार बेघर हो गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में दिन-रात जुटी हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *