• Fri. Oct 3rd, 2025

नोएडा: दो सफाईकर्मियों की मृत्यु पर ‘नौएडा सिटीजन फोरम’ ने की मुख्यमंत्री से न्यायिक जांच व मुआवजे की मांग

सीवर हादसे में दो सफाईकर्मियों की मृत्यु पर ‘नौएडा सिटीजन फोरम’ ने की मुख्यमंत्री से न्यायिक जांच व मुआवजे की मांग ll

नौएडा सैक्टर-115 में 16 अगस्त 2025 को हुए हृदयविदारक सीवर हादसे, जिसमें दो सफाईकर्मियो खुशहाल और विकास की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई–के संबंध में नौएडा सिटीजन फोरम (एन.सी.एफ) के प्रतिनिधि मंडल ने संरक्षक शालिनी सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र सौंप कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से हादसे की न्यायिक जांच एवं पीड़ित परिवारों को मुआवज़े की मांग की है।


पत्र में नौएडा प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की गई है कि बिना किसी सुरक्षात्मक उपकरण के सफाईकर्मियों को सीवर में उतारना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि कानून और मानवाधिकारों का भी खुला उल्लंघन है।
पत्र की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  1. मृतक सफाईकर्मियों के परिजनों को कम से कम ₹5 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए।
  2. पीड़ित परिवारों को स्थायी आजीविका का साधन मुहैया कराया जाए।
  3. सीवर सफाई में आधुनिक मशीनों का प्रयोग अनिवार्य किया जाए।
  4. सभी नगर निकायों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
  5. ठेकेदारी प्रथा पर पुनर्विचार कर मजदूरों के शोषण को रोका जाए।
  6. न्यायिक जांच के माध्यम से दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्यवाही की जाए।
इस हादसे में एक मृतक की पत्नी गर्भवती है और अन्य परिजनों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। फोरम ने यह भी चिंता जताई कि पीड़ित परिवारों को घटना के बाद किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया, जो स्वयं एक गंभीर मुद्दा है और इसकी भी जांच की जानी चाहिए।

नौएडा सिटीजन फोरम की संरक्षक शालिनी सिंह ने कहा,,

“आज जब हम स्मार्ट सिटीज़ और डिजिटल भारत की बात करते हैं, तब ऐसे हादसे हमें हमारे भीतर छिपे सामाजिक अन्याय का आईना दिखाते हैं। अगर अब भी सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक व्यवस्था की हत्या कहलाएगी।”


एन.सी.एफ. प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक शालिनी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष इंद्राणी मुखर्जी, सचिव गरिमा त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य राहुल राघव सिंह और रेनु बाला शर्मा आदि थे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *