• Wed. Nov 12th, 2025

ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करने पर ही राशन का लाभ लोगाें को मिलेगा

ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों को मिलने वाला फ्री राशन तीन माह तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करने पर ही राशन का लाभ लोगाें को मिलेगा।

अगस्त में यह आदेश आने के बाद सितंबर में वितरित हो रहे राशन को जब कोटेदारों ने कार्ड धारकों को देने से मना कर दिया तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद अब लोग ई-केवाईसी कराना शुरू कर दिए हैं।

अंत्योदय कार्ड धारकाें को एक कार्ड पर 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल दिया जाता है। जबकि, पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को एक यूनिट पर दो किलोग्राम गेहूं व तीन किलोग्राम चावल मिलता है। जो लोग सितंबर में ईकेवाइसी करा लेंगे, उन्हें अक्टूबर में खाद्यान्न मिलेगा, अन्यथा वे वंचित हो जाएंगे।

ई-केवाईसी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से हो सकती है। लाभार्थी मेरा केवाईसी व आधार फेस एप से घर से ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर व कैप्चा भरने के बाद ओटीपी मोबाइल पर आएगा। उसको भरने के बाद फेस आथेंटिफिकेशन होगा।

इसके अतिरिक्त राशन दुकान या कामन सर्विस सेंटर पर आधार व राशन कार्ड ले जाकर करा सकते हैं। घर से बाहर रहने वाले लाभार्थी भी अपने निकटतम उचित दर की दुकान या सीएससी से ईकेवाईसी करा सकते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *