• Thu. Oct 23rd, 2025

PM Modi Bihar: बिहार की नारी शक्ति को सशक्त करने की सौगात, PM Modi ने महिलाओं के खाते में आए 10 हजार रुपए

PM Modi In BiharPM Modi In Bihar
PM Modi Bihar शुक्रवार, 26 सितंबर को, बिहार में चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालटेन युग में बिहार भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा था। इस दौरान, उन्होंने बिहार की 75 लाख महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत एक बड़ा तोहफा दिया। इन महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये जमा किए गए, जिससे उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को नया बल मिला।

नवरात्रि में नारी शक्ति का सम्मान
पीएम मोदी ने कहा, “नवरात्रि के पवित्र अवसर पर मुझे बिहार की बहनों-बेटियों की खुशियों में शामिल होने का सौभाग्य मिला। आपका आशीर्वाद हमें असीम शक्ति देता है। मैं आपका तहेदिल से आभार प्रकट करता हूँ।”

महिलाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान
प्रधानमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, “इस योजना से 75 लाख बहनें जुड़ चुकी हैं। आज उनके खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं। नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की बेटियों के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। जब कोई महिला रोजगार या स्वरोजगार की राह चुनती है, तो उसके सपनों को पंख लगते हैं और समाज में उसका कद और सम्मान बढ़ता है।”

आरजेडी पर तंज, नीतीश सरकार की तारीफ
आरजेडी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, “उस दौर में कोई घर सुरक्षित नहीं था। महिलाओं को सबसे ज्यादा तकलीफ झेलनी पड़ी। लेकिन नीतीश राज में बेटियां निडर होकर कदम बढ़ा रही हैं।” उन्होंने उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा, “हमने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए कई कदम उठाए। उज्ज्वला योजना ने लाखों परिवारों की जिंदगी बदली है।”

स्वास्थ्य और सशक्तिकरण का संकल्प
पीएम ने कहा, “जब सरकार महिलाओं को केंद्र में रखकर नीतियां बनाती है, तो इसका लाभ पूरे समाज को मिलता है। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत सवा चार लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें खून की कमी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच हो रही है, जिससे महिलाओं का स्वास्थ्य और आत्मविश्वास बढ़ रहा है।”

प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार की नारी शक्ति को सशक्त करने का संकल्प दोहराया और कहा, “नरेंद्र और नीतीश, आपके दो भाई, आपके साथ हैं।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *