पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में छात्रवृत्ति वितरण की व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव किया गया है। पहले फरवरी-मार्च में बंटने वाली छात्रवृत्ति अब नवरात्रि के पावन अवसर पर सितंबर में ही उपलब्ध कराई जा रही है। यह कदम छात्रों के लिए दीपावली से पहले एक अनमोल सौगात साबित होगा, जिससे वे समय पर अपनी शैक्षिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। 70 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा लाभ
मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में लगभग 59 लाख पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिला था। इस बार, 2025 में यह आंकड़ा 70 लाख से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है। सरकार लगातार इस योजना के दायरे को विस्तार दे रही है, ताकि अधिक से अधिक युवा शिक्षा के प्रकाश से रोशन हों। सीएम योगी के नेतृत्व में रणनीतिक पहल
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि छात्रों को समय से पहले छात्रवृत्ति मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर एक ठोस रणनीति तैयार की है। यही कारण है कि इस बार नवरात्रि के पवित्र मौके पर छात्रों के खातों में यह राशि पहुंचेगी, जो उनके सपनों को नई उड़ान देगी। समारोह में शामिल होंगे दिग्गज नेता
इस ऐतिहासिक अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी मौजूद रहेंगे। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा और सशक्तिकरण के नए युग की शुरुआत भी करेगा।