• Thu. Oct 23rd, 2025

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: वसीम अकरम के ‘मास्टरस्ट्रोक’ टिप्स, पाकिस्तान कैसे उलटेगी भारत की ताकतवर कहानी?

Wasim AkaramWasim Akaram
IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: वसीम अकरम के ‘मास्टरस्ट्रोक’ टिप्स, पाकिस्तान कैसे उलटेगी भारत की ताकतवर कहानी?सलमान अली आगा की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंची तो है, लेकिन टीम इंडिया को धूल चटाने का कोई जादुई दांव अभी तक नहीं झलका। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान को सिर्फ दो झटके लगे, और दोनों ही भारत के हाथों—बिना ज्यादा पसीना बहाए। सूर्यकुमार यादव ने दोनों मौकों पर भारत को आसानी से पार लगाया, पाकिस्तान की लड़ी-झगड़ी कहीं नजर न आई। लेकिन फाइनल का मैदान अलग रंग लाता है, दबाव की आग में तपकर ही सोना निकलता है। ऐसे में पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने अपनी पुरानी टीम को कुछ सुनहरी सलाहें थमाईं—भारत को मात देने का ‘सीक्रेट कोड’!

दुबई में धमाल का वादा: 28 सितंबर को पहली बार भारत-पाक खिताबी जंग
एशिया कप 2025 का महायुद्ध 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रंग जमाएगा। भारत ने पहले ही फाइनल का दरवाजा खटखटा लिया था, जबकि गुरुवार को बांग्लादेश पर शिकंजा कसते हुए पाकिस्तान ने दूसरी सीट हथिया ली। एशिया कप के लंबे इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा कि ये दो धुरंधर टीमें ट्रॉफी के लिए आमने-सामने हों—अब इतिहास रचा जाएगा, दिल थाम लो!

वसीम अकरम की ‘गेम-चेंजर’ सलाह: आत्मविश्वास से जीतो या हार जाओ!
सारी दुनिया की नजरें रविवार के इस महासंग्राम पर टिकी हैं, क्योंकि पुरानी हार-जीत की किताबें भूल जाओ—चैंपियन ही याद रहेगा। इससे पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान को खास ‘मेंटर मोड’ में नसीहत दी।

अकरम ने कहा, “एशिया कप फाइनल में भारत-पाक का धमाका! भारत तो फेवरेट है ना, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव। पाकिस्तान को अपना कॉन्फिडेंस कायम रखना होगा, खुद पर यकीन के साथ स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। शुरुआती झटके से अगर भारत को बैकफुट पर ला दिया तो मैच पलट सकता है। मेरा मानना है, आखिर में वही बाजी मारेगा जो सबसे बेहतर खेलेगा।”

बांग्लादेश की कांटे भरी जंग: 11 रनों से चूकी ट्रॉफी की दौड़
अगर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात दे दी होती, तो फाइनल में भारत का साथी वो ही बनता। श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश से आसमान छूने की उम्मीद थी। उनकी गेंदबाजी ने कमाल दिखाया, पाकिस्तान को 135 पर लुढ़का दिया। लेकिन बल्लेबाजी की लचक ने सब बर्बाद कर दिया—11 रनों से हार का घूंट पीना पड़ा। कप्तान शाकिब अल हसन ने हार का ठीकरा बल्लेबाजी पर फोड़ा।

उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी विभाग ने पिछले दो मैचों में हमें लंगड़ा कर दिया। गेंदबाजी ने तो कमर सीधी रखी, लेकिन कल भी यही कमजोरी हार की वजह बनी। मैंने मौकों को लपकने और कप्तानी के तालमेल की पूरी कोशिश की।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *