शोएब की जुबान फिसली, अभिषेक ने मारा ‘शॉट’
दरअसल, एक वायरल वीडियो में शोएब अख्तर फाइनल की रणनीति पर बात करते हुए गलती से क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले बैठे। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है, तो भारत का मिडिल ऑर्डर क्या करेगा? उनका मिडिल ऑर्डर तो ढीला पड़ जाता है।” शोएब की इस चूक पर पैनल ने तुरंत टोका कि ‘बच्चन नहीं, शर्मा!’ लेकिन तब तक यह वीडियो सोशल मीडिया की पिच पर दौड़ चुका था। अभिषेक बच्चन ने इस मौके को लपकते हुए शोएब और पाकिस्तानी टीम को अपने मजेदार अंदाज में ट्रोल किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शोएब सर, बड़े आदर के साथ कहना चाहता हूं… मुझे नहीं लगता कि वो मुझे आउट कर पाएंगे! वैसे भी, मैं तो क्रिकेट खेलने में कोई कमाल नहीं करता।” अभिषेक का यह तंज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, और फैंस उनकी इस हाजिरजवाबी पर लोटपोट हो गए।