आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार शाम दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला. AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘सोनम वांगचुक ने कोई हिंसक बयान नहीं दिया, फिर भी केंद्र सरकार उन्हें देशद्रोही बता रही है. दूसरी ओर, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में भड़काऊ भाषण देकर दंगे करवाए जिसमें 40 से ज्यादा लोग मारे गए, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.’
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘सोनम वांगचुक, जिनकी जिंदगी पर 3 इडियट्स फिल्म बनी, लद्दाख में समाज सेवा के लिए मशहूर हैं. उनके स्कूल में फेल होने वाले बच्चे नौकरी देने की कला सीखते हैं. जब चीन ने लद्दाख में घुसपैठ की, तब वहां के चरवाहे डटकर लड़े थे
पिछले पांच साल से लद्दाखवासी अपने हक के लिए अनशन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी नहीं सुनी. जब कुछ लोगों ने हिंसा की, तो सोनम पर एनएसए लगा दिया गया जो 1980 में इंदिरा गांधी ने बनाया था और जिसका भाजपा विरोध करती थी