• Sun. Nov 23rd, 2025

छठ महापर्व की वैश्विक पहचान, PM Mod भेजेंगे UNESCO सूची में शामिल करने का प्रस्ताव

छठ महापर्व की वैश्विक पहचानछठ महापर्व की वैश्विक पहचान
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण में छठ महापर्व की वैश्विक महिमा को रेखांकित करते हुए एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार छठ पूजा को UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के लिए कृतसंकल्प है। यह पवित्र पर्व, जो दीवाली के बाद मनाया जाता है, डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की अनूठी परंपरा के साथ आस्था और प्रकृति के सामंजस्य का प्रतीक है।

छठ पूजा: वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति की गूंज
प्रधानमंत्री ने कहा, “छठ महापर्व अब केवल भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक वैश्विक उत्सव के रूप में उभर रहा है। जब यह पर्व UNESCO की सूची में शामिल होगा, तो विश्व के हर कोने में लोग इसकी भव्यता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि का साक्षात्कार करेंगे।” उन्होंने छठ पूजा को प्रकृति और आस्था के अनुपम संगम के रूप में चित्रित करते हुए इसके वैश्विक महत्व पर जोर दिया।

बिहार में उत्साह, नेताओं ने किया स्वागत
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस घोषणा पर हर्ष जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से बिहारवासियों के दिल को छू लिया। छठ महापर्व आस्था का महासागर है। जिस तरह कोलकाता की दुर्गा पूजा को UNESCO की सूची में स्थान मिला, उसी तरह छठ पूजा को वैश्विक मंच पर ले जाने का यह प्रयास ऐतिहासिक है।”

वहीं, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस पहल को गौरवमयी बताते हुए कहा, “छठ महापर्व को UNESCO की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने का प्रस्ताव बिहारवासियों के लिए गर्व का क्षण है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”

वैश्विक मंच पर छठ की छटा
छठ महापर्व का UNESCO सूची में शामिल होना न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाएगा, बल्कि यह विश्व भर में पर्यावरण, आस्था और समुदाय के बीच सामंजस्य को दर्शाने वाला एक जीवंत उदाहरण बनेगा। यह कदम छठ पूजा की दिव्यता को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का एक सुनहरा अवसर साबित होगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *