उद्घाटन समारोह: किसानों की उत्पादकता और समाज कल्याण पर जोर
सेंटर का उद्घाटन बीएल एग्रो ग्रुप के चेयरमैन श्री घनश्याम खंडेलवाल ने किया। उन्होंने कहा, “जीनोमिक्स तकनीकें न केवल किसानों की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होंगी, बल्कि समाज के समग्र कल्याण में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी।” वहीं, लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन एवं एमडी नवनीत रविकर ने बताया, “भारतीय कृषि एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ी है, जहां जलवायु परिवर्तन और अधिक उपज का दबाव किसानों के लिए चुनौतियां पैदा कर रहा है। यह सेंटर आत्मनिर्भरता और सस्टेनेबल खेती की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।”अत्याधुनिक लैब: जेनेटिक विविधता और ब्रीडिंग में लाएगी तेजी
नई लैब विश्वस्तरीय तकनीकों से लैस है, जिसमें इल्युमिना आई-स्कैन, नोवासेक, पैकबायो, ऑक्सफोर्ड नैनोपोर और 10X क्रोमियम जैसे उन्नत उपकरण शामिल हैं। इनके जरिए जेनेटिक विविधता, ब्रीडिंग और ट्रेट मैपिंग की प्रक्रिया को गति मिलेगी। सेंटर एंड-टू-एंड जीनोमिक्स समाधान प्रदान करेगा, जो विशेषताओं की खोज से लेकर प्रजनन प्रक्रिया तक सब कुछ कवर करेगा। इससे प्रोडक्टिविटी, सस्टेनेबिलिटी और फूड सिक्योरिटी पर सकारात्मक असर पड़ेगा।


