ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किग्सवुड सोसाइटी में शुक्रवार रात रॉन्ग साइड से एंट्री को लेकर बड़ा बवाल हो गया। सोसाइटी गेट पर सिक्योरिटी गार्डों और एक रेजिडेंट के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान बीच बचाव करने आई एक महिला निवासी के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई का आरोप सामने आया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि गार्ड और निवासी आपस में भिड़े हुए हैं, जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की।
कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि विवाद रॉन्ग साइड से सोसाइटी में प्रवेश को लेकर हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो सिक्योरिटी गार्डों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सोसाइटी में शांति बनी हुई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय निवासियों ने कहा कि सोसाइटी में ट्रैफिक अनुशासन और गार्डों के व्यवहार को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन ठोस समाधान नहीं निकल पाया।