एक निजी अस्पताल ने समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली-एनसीआर में 10 अत्याधुनिक मुफ्त एम्बुलेंस सेवाओं की शुरुआत की है। आकाश कम्युनिटी लाइफ सेवर्स (एसीएलएस) नामक इस पहल का शुभारंभ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह सेवा 24×7 उपलब्ध होगी। प्रत्येक एम्बुलेंस में कार्डियक मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर, सक्शन मशीन, इन्फ्यूजन पंप, ग्लूकोमीटर, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हीलचेयर, स्कूप स्ट्रेचर और स्पाइन बोर्ड जैसे उपकरण हैं। प्रशिक्षित पैरामेडिक स्टाफ और आपातकालीन दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
एआई, जीपीआरएस ट्रैकिंग और सीसीटीवी से लैस ये एम्बुलेंस रियल-टाइम मॉनिटरिंग के साथ त्वरित सेवा सुनिश्चित करेंगी। यह सेवा टोल-फ्री नंबर 1800-303-8888 पर उपलब्ध है। शुभारंभ समारोह में निजी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आशीष चौधरी ने कहा कि सच्ची स्वास्थ्य सेवा समय पर मदद पहुंचाने से शुरू होती है। मुफ्त एम्बुलेंस सेवा हर जरूरतमंद तक तुरंत देखभाल पहुंचाएगी, क्योंकि हर सेकेंड कीमती है।