सेक्टर-16ए स्थित डीटीसी डिपो की डिपो मैनेजर स्वाति ने बताया कि बसों की चार्जिंग व्यवस्था के लिए तैयारियां चल रही हैं। अनुमान है कि अगले छह महीनों में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। योजना के तहत 20 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिनकी क्षमता एक साथ कई बसों को चार्ज करने की होगी। कंपनी चयन के बाद स्टेशन की सटीक संख्या और क्षमता तय होगी।
उन्होंने बताया कि इन चार्जिंग स्टेशनों से 20 या उससे अधिक ई-बसें एक साथ चार्ज की जा सकेंगी, जिससे संचालन में देरी नहीं होगी। ई-बसें प्रदूषण और ध्वनि रहित होंगी, जिससे यात्रियों को स्वच्छ और शांत सफर मिलेगा।
वर्तमान में डीटीसी सेंटर से केवल 54 बसें चल रही हैं, जबकि 58 पुरानी बसें बेड़े से बाहर की जा चुकी हैं। नई ई-बसें आने से यात्रियों की असुविधा कम होगी। दिल्ली की बसों को भी सुविधा
डीटीसी सेंटर के अनुसार नोएडा की ई-बसों के साथ दिल्ली से आने वाली बसें भी आवश्यकता पड़ने पर इन स्टेशनों पर चार्ज हो सकेंगी। इससे दोनों शहरों के यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।