ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह के मुताबिक औषधि विभाग की ओर से दवाओं की लगातार जांच की जाती है। जिले के अलग-अलग मेडिकल स्टोरों से अप्रैल से सितंबर तक 118 दवाओं की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। इसमें टैबलेट, कैप्सूल और सिरप और मरहम शामिल थे। जांच के लिए सभी सैंपल गोरखपुर स्थित लैब में भेजे गए थे। औषधि विभाग को अब तक 78 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें 72 दवाएं मानक के अनुरूप सही थीं जबकि 6 दवाएं मानकों पर फेल हो गईं। इसके बाद दो कंपनियों पर मुकदमा दायर किया गया है। इस बीच दो केस हेडक्वार्टर रेफर कर दिए गए हैं। वहीं दो अन्य मामलों में अभी जांच चल रही है। पांच दिन में 25 कफ सिरप के सैंपल लिए
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कफ सिरप का मामला सामने आने के बाद शहर के मेडिकल स्टोरों में कफ सिरप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। छह अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक जिले में 25 कफ सिरप के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सैंपल पहले लखनऊ भेजे जाते थे, लेकिन अब गोरखपुर भेजे जाते हैं। जहां से रिपोर्ट आने में दो माह लग जाता है।