दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने बीती रात अनोखी जनरल गश्त बुलाई थी। इस जनरल गश्त में सब इंस्पेक्टर से लेकर विशेष पुलिस आयुक्त को भी सड़कों पर उतरा गया था।
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने बीती रात अनोखी जनरल गश्त बुलाई थी। इस जनरल गश्त में सब इंस्पेक्टर से लेकर विशेष पुलिस आयुक्त को भी सड़कों पर उतरा गया था। जनरल गश्त में पहली बार सभी अफसरों को यह बताया गया था कि उन्हें जनरल गस्त के दौरान क्या-क्या करना है, कहां चेकिंग करनी है और कैसे करनी है।