अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों की पूरी ड्यूटी लिस्ट तैयार कर संबंधित कर्मचारियों को सर्कुलर भेज दिया है, ताकि ड्यूटी संबंधी कोई भी भ्रम न रहे और सभी डॉक्टर समय पर अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। इस बार इमरजेंसी वार्ड का संचालन तीन वरिष्ठ डॉक्टरों डॉ. ऋषभ कुमार सिंह, डॉ. राहुल और डॉ. अरविंद अत्री की देखरेख में किया जाएगा। इनके नेतृत्व में हर शिफ्ट में कम से कम दो डॉक्टर तैनात रहेंगे, जो आपातकालीन मरीजों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराएंगे।
साथ ही, अस्पताल के आईसीयू में भी दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि गंभीर रूप से बीमार या घायल मरीजों का बेहतर उपचार किया जा सके। वहीं, वार्ड में भी एक डॉक्टर तैनात रहेगा, जो मरीजों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करेगा। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था से किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में तत्काल और प्रभावी चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। सीएमएस डॉक्टर अजय राणा ने बताया कि इमरजेंसी में अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही, सभी डॉक्टर ऑन-कॉल रहेंगे