• Sat. Oct 18th, 2025

नोएडा/ग्रेनो: धनतेरस और दिवाली के पर्व को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी 

धनतेरस और दिवाली के पर्व को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस की ओर से गौड़ सिटी मॉल, ओमैक्स मॉल, ग्रैंड वेनिस मॉल, सेक्टर-18 मार्केट समेत शहर के सभी प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारी सेक्टर-142 विनोद मिश्रा ने बम स्क्वॉड एवं डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ एडवांट टावर परिसर व पार्किंग क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि क्षेत्र में पुलिस बल की सतत उपलब्धता बनी रहे।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि धनतेरस पर सुरक्षा के मद्देनजर सभी सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक की है। उन्हें पर्याप्त गार्ड लगाने के निर्देश है। पुलिस को निर्देश है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को निरंतर भ्रमणशील रहने एवं संवेदनशील स्थानों पर सक्रिय निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *