• Tue. Oct 21st, 2025

12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें, एक करोड़ यात्रियों को सुविधा

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। ताकि एक करोड़ यात्रियों को घर पहुंचाने में सुविधा हो। प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षा बल और क्लोन ट्रेनें तैनात की गई हैं।

दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस साल 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। 12 लाख कर्मचारी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। पिछले चार दिनों में नई दिल्ली से 15 लाख यात्री अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुके हैं।यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं।

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि इस साल 12,000 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर इस साल 12,000 से अधिक ट्रेनें चलाने के लिए व्यापक योजनाएं तैयार की हैं। पिछले कुछ दिनों में हमने जो ट्रेनें चलाई हैं, उनसे विशेष ट्रेनों के माध्यम से लगभग एक करोड़ यात्रियों को सुविधा प्रदान की गई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *