• Fri. Oct 24th, 2025

ग्रेटर नोएडा: आईटीबीपी ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

ग्रेटर नोएडा। लखनावली सूरजपुर स्थित 39वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। वाहिनी परिसर में सेनानी सुभाष चन्द्र यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन किया।

इसके बाद अमर हिमवीर स्वर्गीय सिपाही (जीडी) विक्रम कुमार की पत्नी अंजली और उनके परिवारजन ने भी बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। सेनानी ने अंजली को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। सेनानी सुभाष चन्द्र यादव ने कहा, सैनिकों के बलिदान की वसीयत हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने जवानों को बल के आदर्श वाक्य शौर्य, दृढ़ता और कर्मनिष्ठ का पालन करते हुए राष्ट्र प्रेम को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी। इस मौके पर जसपाल सिंह समेत मौजूद रहे

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *