• Thu. Oct 23rd, 2025

जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का एलान

ByAnkshree

Oct 23, 2025 #Jnu, #NCR
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू में चुनाव समिति ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रसंघ चुनावों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम में बताया गया है कि इस बार मतदान 4 नवंबर 2025 को होगा, जबकि चुनाव परिणामों की घोषणा छह नवंबर को की जाएगी। यह घोषणा जेएनयू परिसर में चुनावी गहमागहमी को तेज करने वाली है।

छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल
चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मतदाता सूची 24 अक्तूबर को प्रकाशित की जाएगी। इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिससे इच्छुक छात्र अपने उम्मीदवार के रूप में दावेदारी पेश कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच और अंतिम सूची जारी होने के बाद, छात्र 4 नवंबर को मतदान करेंगे और दो दिन बाद 6 नवंबर को मतगणना की जाएगी। 

जेएनयू छात्र संघ चुनाव का पूरा कार्यक्रम 
24 अक्तूबर को प्रारंभिक मतदाता सूची/मतदाता सूची में सुधार 
25 अक्तूबर को नामांकन फॉर्म जारी होगा
27 अक्तूबर से नामांकन पत्र दाखिल करना
28 अक्तूबर को वैध नामांकनों की सूची जारी होगी/नामांकन वापस लेना/अंतिम उम्मीदवार सूची
1 नवंबर को विश्वविद्यालय महासभा की बैठक
2 नवंबर को प्रेजिडेंटियल डिबेट
4 नवंबर को मतगणना
6 नवंबर को परिणाम

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *