• Sat. Oct 25th, 2025

नोएडा: गुलमोहर मार्केट में शराब की दुकान शिफ्ट

नोएडा। गुलमोहर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए सेक्टर-15 में शिफ्ट हुई शराब की दुकान के खिलाफ विरोध जताया है। एसोसिएशन का कहना है कि दुकान के खुलते ही मार्केट में शराबियों का जमावड़ा लगने लगा है, जिससे माहौल खराब हो रहा है।
एसोसिएशन अध्यक्ष महेश चंद शर्मा और उपाध्यक्ष गीता खोराना ने बताया कि मार्केट के पास मेट्रो स्टेशन और आवासीय क्षेत्र होने के कारण यहां लोगों का आना-जाना अधिक है। बच्चों और महिलाओं सहित कई दुकानदार असामाजिक तत्वों के कारण परेशान हैं। खासकर दुकान के पास कई महिला दुकानदार हैं, जिन्हें भी लगातार समस्या हो रही है।
एसोसिएशन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस दुकान को या तो पहले स्थान पर वापस शिफ्ट किया जाए या किसी दूरदराज स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि मार्केट का शांतिपूर्ण माहौल बना रहे।
इस मौके पर एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सनवाल, प्रहलाद सिंह, मानव शर्मा, विजयपाल सिंह, राजपाल सिंह रावत, सी.पी. माटीया, नवनीत पाडे और ओ.पी. मोर्या उपस्थित रहे। एसोसिएशन का कहना है कि यदि प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो मार्केट के व्यापार और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो सकते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *