पांच दिन बाद खुली फुल ओपीडी, 3500 मरीजों का हुआ इलाज
शुक्रवार को पांच दिन बाद फुल ओपीडी खुली। जिला अस्पताल में कुल 3500 मरीजों ने इलाज करवाया। अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की यह संख्या अधिक थी। इसकी बड़ी वजह यह थी कि रविवार के बाद सोमवार को दिवाली की छुट्टी होने की वजह से दो दिन अस्पताल की ओपीडी बंद रही। इसके बाद मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को ओपीडी हाफ टाइम चली थी, लेकिन मरीज कम ही आए थे। शुक्रवार को फुल ओपीडी चलने से मरीजों की संख्या अधिक रही है।

