राष्ट्रीय एकता दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई।
साथ ही महानिदेशक कारागार द्वारा अमर शहीद पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात कारागार पाकशाला में बन्दियों के लिए बन रहे भोजन का निरीक्षण किया। उच्च सुरक्षा बैरक, अस्पताल व अन्य बैरको का भी निरीक्षण किया। महिला बैरक में महानिदेशक महोदय द्वारा महिला बंन्दियों को शाल, हाईजिन किट एवं फल तथा महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को कपडे व खिलौने वितरित किए गए। बन्दियों को शासन द्वारा प्रदत्त विधिक सेवाओं एवं बन्दियों के समय पूर्व रिहाई के प्रकरणों के सम्बन्ध में जानकारी ली। महानिदेशक महोदय द्वारा बन्दियों की दया याचिका/समयपूर्व रिहाई प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। महानिदेशक कारागार ने कारागार की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा अधिकारियों को बंन्दियों के प्रति संवेदनशील एवं मानवीय व्यवहार अपनाने तथा कारागार सुरक्षा के प्रति सजक रहने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक कारागार गोरखपुर परिक्षेत्र श्री एस०के० मैत्रेय, जेल अधीक्षक श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, जेलर श्री अरूण कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।