निबंधन विभाग की सभी ऑनलाइन प्रक्रियाएं इन दिनों नए सर्वर पर स्थानांतरित की जा रही हैं।
इस वजह से सोमवार और मंगलवार को रजिस्ट्री का कार्य अस्थायी रूप से बंद है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सर्वर में लगातार आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
बुधवार से सभी कार्य फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दिए जाएंगे। कई लोग सोमवार को जानकारी के अभाव में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने की कोशिश की,
लेकिन सर्वर अपग्रेडेशन के चलते उन्हें वहां से निराश होकर लौटना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तक प्रदेशभर में सभी निबंधन कार्यालयों का काम बंद रहेगा,
जबकि बुधवार से सभी सेवाएं विधिवत रूप से फिर शुरू हो जाएंगी। अब तक स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के सारे ऑनलाइन काम मेघराज क्लाउड सर्वर पर चल रहे थे।
लेकिन अब विभाग इन सेवाओं को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड सर्वर से जोड़ रहा है।
पुराने सर्वर पर बार-बार आने वाली तकनीकी समस्याओं और पोर्टल के धीमे चलने की शिकायतों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पिछले कई दिनों से लोग सर्वर डाउन रहने के कारण रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे।
इसी समस्या को समाप्त करने के लिए विभाग ने 8 से 11 नवंबर के बीच सर्वर अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। 8 नवंबर को महीने का द्वितीय शनिवार होने के कारण सरकारी अवकाश था,
9 नवंबर को रविवार की छुट्टी रही, और अब सोमवार-मंगलवार को सर्वर अपडेशन की वजह से कार्य प्रभावित है।
इस तरह कुल चार दिनों तक रजिस्ट्री की प्रक्रिया रुकी रहेगी, और बुधवार से सामान्य कामकाज दोबारा शुरू हो जाएगा।

