• Wed. Nov 12th, 2025

दो महीने से जारी किसानों का धरना — फलेदा कट (जेवर) पर महापंचायत में 21 संगठनों का समर्थन

भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) का धरना आज अपने दो महीने पूर्ण कर चुका है। किसानों की लंबे समय से लंबित समस्याओं का अब तक समाधान न होने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है। इन्हीं मुद्दों को लेकर आज फलेदा कट (जेवर) पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया।

महापंचायत में कुल 21 संगठनों ने भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) को अपना समर्थन प्रदान किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन ने भी किसानों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे किसानों की न्यायोचित मांगों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का ठोस समाधान नहीं होता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से शीघ्र समाधान की अपील की।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रमुख किसान नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुनील अवाना, मनोज चौधरी, राजवीर मुखिया, प्रेम सिंह भाटी, सोनू अवाना, कालू अवाना, राजकुमार अवाना, अनिल अवाना, ऋषि भाटी, ऋषि अवाना, जावेद खान, शहाबुद्दीन खान, ओमी प्रधान, ललित कुमार, हरिन्दर अम्बावता, विकास गुर्जर, सोनू अम्बावता, शोभा राम भाटी, मोहित बैसोया, कर्मवीर बैसला, राजकुमार बैसोया, रितिक शर्मा, रवि चौधरी, श्लैक चौधरी, अतर सिंह अम्बावता सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महापंचायत शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई और किसानों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *